Posts

ऐसे करें किडनी इंफेक्शन की पहचान और बचाएं किडनी को खराब होने से

किडनी में इंफेक्शन होने के कई कारण होते हैं। इनमें अनजाने में गंदा या इंफेक्टेड पानी पी लेना , कुछ ऐसा खा लेना जिसमें हार्मफुल बैक्टीरिया पनप चुके हों और हमें पता ना चला हो। साथ ही कई दवाइयों के खाने से हुआ इंफेक्शन भी किडनी को बीमार बना देता है। यहां जानें जब किडनी में इंफेक्शन हो जाता है तो हमारा शरीर कैसे संकेत देता है... क्यों होता किडनी इंफेक्शन ? §   तेजी से शुगर बढऩा §   उच्च रक्तचाप §   एल्कोहल का अत्यधिक सेवन §   दूषित खानपान §   अनियमित दिनचर्या §   अत्यधिक तनाव की स्थिति   गलत खान-पान के अलावा कई बार ब्लैडर इंफेक्शन और यूरेथ्रा (यूरिन के शरीर से बाहर निकालनेवाली ट्यूब) भी किडनी इंफेक्शन के कारण हो सकते हैं। ऐसे केस में बैक्टीरिया ब्लेडर या यूरेथ्रा में पनपता है और बढ़ते-बढ़ते किडनी तक पहुंच जाता है।   किडनी इंफेक्शन यूटीआई का ही एक पार्ट माना जाता है। लेकिन यह यूटीआई का गंभीर रूप और परिणाम है। इसलिए किडनी इंफेक्शन को ' कॉम्प्लिकेटेड यूटीआई ' भी कहा जाता है। किडनी इंफेक्शन के लक्षण §   हाथ-पैरों और शरीर में सूजन §   सांस फूलना §   भूख न लगना